पोते को था शक कि दादा ने किया है जादू-टोना… अंधविश्वास में डूबकर उतारा मौत के घाट

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भैंसमुंडी गांव में एक युवक ने अंधविश्वास के चलते अपने ही दादा की हत्या कर दी। उसे यह वहम हो गया था कि उसके दादा ने उस पर जादू-टोना कर दिया है, जिससे वह शादी के 6 साल बाद भी पिता नहीं बन पाया। इसी वहम में उसने अपने दादा की गला रेतकर जान ले ली। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शादी के 6 साल बाद भी नहीं हुआ था बच्चा, दादा को बताया जिम्मेदार

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम कने सिंह कांगे है, जिसकी शादी करीब 6 साल पहले हुई थी। हालांकि अब तक उसके घर में किलकारी नहीं गूंजी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। धीरे-धीरे उसने यह मानना शुरू कर दिया कि उसके दादा श्यामलाल कांगे ने उस पर टोटका कर दिया है, जिससे वह संतान सुख से वंचित है। यही अंधविश्वास उसे इस हद तक ले गया कि उसने खौफनाक फैसला ले लिया।

मुर्गियों की बाड़ी में रखवाली कर रहे थे दादा, पोते ने काट डाला गला

घटना बीते दिन रात की है जब मृतक श्यामलाल अपनी मुर्गियों की बाड़ी की रखवाली कर रहा था। तभी उसका पोता कने सिंह वहां चुपके से पहुंचा। मौका देखते ही उसने पहले दादा का मुंह दबाया और फिर ब्लेड से उनका गला रेत दिया। दादा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल श्यामलाल को बचाने की कोशिश की।

मरने से पहले घायल दादा ने बताया- ‘मुझे कने सिंह ने मारा’

पड़ोसियों के मुताबिक, श्यामलाल ने मरने से पहले बताया कि उसका पोता कने सिंह आया था और उसी ने ब्लेड से गला काट दिया। ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन जब तक मेडिकल सहायता पहुंचती, तब तक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।

घटनास्थल से 1 किमी दूर पेट्रोल पंप पर मिला आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही कच्चे पुलिस चौकी और भानुप्रतापपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपी की तलाश की गई और कुछ ही देर में पुलिस को सफलता मिल गई। आरोपी कने सिंह घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पंप के पास छिपा बैठा था। पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कर रही है गहराई से जांच, अंधविश्वास पर उठे सवाल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र जैसी धारणाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या आरोपी किसी तांत्रिक या झाड़-फूंक करने वाले के प्रभाव में था। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और लोग इस दर्दनाक हत्या को लेकर स्तब्ध हैं।

Youthwings