पहली से दसवीं तक के छात्रों को मुफ्त किताबें: 2.41 करोड़ पुस्तकें वितरित, प्राइवेट स्कूलों को 7 दिन में पूरी करनी होगी बारकोड स्कैनिंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय ने जानकारी दी कि इस वर्ष कुल 2 करोड़ 41 लाख किताबें मुद्रित की गई हैं, जिन्हें 17-18 जून 2025 तक राज्य के सभी डिपो में पहुंचा दिया गया है। शासकीय विद्यालयों की कक्षा 9वीं और 10वीं की किताबें पहले ही स्कूलों तक पहुंचा दी गई हैं, और वहां बारकोड स्कैनिंग का कार्य 90% तक पूर्ण हो चुका है।
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भी वितरण कार्य तेज गति से चल रहा है, जहां अब तक लगभग 60% किताबें पहुंचाई जा चुकी हैं। शेष पुस्तकें आने वाले कुछ दिनों में वितरित कर दी जाएंगी।
प्राइवेट स्कूलों को बारकोड स्कैनिंग के बाद ही मिलेंगी किताबें
इस वर्ष निजी विद्यालयों को किताबें बारकोड स्कैनिंग के बाद ही डिपो से दी जा रही हैं। पहले यह प्रक्रिया जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से की जाती थी। हालांकि बीते कुछ दिनों में डिपो में जगह की कमी और स्कैनिंग के लिए आवश्यक तकनीकी दक्षता की कमी के कारण कुछ दिक्कतें सामने आई हैं।
सीएम साय ने आदेश जारी कर दिए निर्देश :
प्रदेश के 1100 से अधिक सरस्वती शिक्षा मंदिर सहित बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूलों को अब भी किताबें मिलनी हैं। इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री साय ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी निजी विद्यालय अपनी आवश्यकतानुसार जिलेवार किताबें डिपो से प्राप्त करें और एक सप्ताह के भीतर अपने विद्यालयों में बारकोड स्कैनिंग की प्रक्रिया पूर्ण करें।