Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पूर्व पीएम ओली की लोकेशन का खुलासा, 9 दिन सेना की सुरक्षा में रहे
Nepal Gen-Z Protest
Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में हाल ही में हुए Gen-Z विरोध प्रदर्शनों के दौरान जमकर हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ हुई। इस दौरान नेताओं और मंत्रियों के घरों को भी निशाना बनाया गया। इसी बीच नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की लोकेशन को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। कई खबरों में दावा किया गया कि ओली नेपाल छोड़कर किसी दूसरे देश चले गए हैं। लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है।
सेना की बैरक में थे ओली
नेपाली सेना के सूत्रों के मुताबिक, अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 9 दिन तक सेना की सुरक्षा में रहे। उन्होंने हिंसक प्रदर्शनों के बाद 9 सितंबर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और उसी दिन काठमांडू के उत्तर में स्थित शिवपुरी वन क्षेत्र के पास बने सेना के बैरक में शरण ली। वहां सेना ने उनकी कड़ी सुरक्षा की।
निजी घर में शिफ्ट
9 दिन सेना की सुरक्षा में रहने के बाद ओली अब एक निजी आवास में चले गए हैं। सेना के सूत्रों का कहना है कि उनका वर्तमान स्थान सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओली काठमांडू से लगभग 15 किलोमीटर दूर भक्तपुर जिले के गुंडू इलाके में एक निजी घर में रह रहे हैं। गौरतलब है कि विरोध प्रदर्शनों के दूसरे दिन 9 सितंबर को Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने उनके बालकोट स्थित निजी घर को आग के हवाले कर दिया था।
सेना ने कैसे बचाया
9 सितंबर को ही प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को आंशिक रूप से जला दिया था। उस समय ओली प्रधानमंत्री आवास में मौजूद थे। नेपाली सेना ने तुरंत एक हेलीकॉप्टर भेजकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और शिवपुरी इलाके में अपने बैरक में पहुंचाया।
अंतरिम सरकार का गठन
देशभर में भड़के हिंसक प्रदर्शनों के बाद नेपाल में अंतरिम सरकार बनाई गई है। पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। उन्होंने देशभर में हुई हिंसा, आगजनी, लूट और 72 लोगों की मौत की घटनाओं की न्यायिक जांच कराने का ऐलान किया है।
