भोरमदेव मंदिर में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, मुख्यमंत्री और नेताओं ने की विशेष पूजा

कवर्धा:  सावन के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर में भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, और विधायक भावना बोहरा ने संयुक्त रूप से हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया।

आसमान से पुष्पवर्षा, भक्तों में उत्साह:

दो हेलीकॉप्टरों से एक साथ हुई पुष्पवर्षा ने भोरमदेव मंदिर परिसर में मौजूद हजारों कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया। यह दृश्य भक्तों के लिए अत्यंत भावुक और ऐतिहासिक रहा। इसके बाद मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भगवान भोरमदेव के दरबार में प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए विशेष पूजा-अर्चना की और दूर-दराज से आए कांवड़ियों से मुलाकात भी की।

भोरमदेव पर्यटन विकास को मिले ₹146 करोड़:

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “भोरमदेव बाबा की कृपा से आज दूसरी बार कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करने का सौभाग्य मिला है। हम भविष्य में भी यह परंपरा बनाए रखेंगे।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भोरमदेव क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए ₹146 करोड़ की स्वीकृति दी है। इस राशि से कॉरिडोर निर्माण और अन्य विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने जताया आभार:

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “सावन सोमवार को जब हजारों कांवड़िये नर्मदा जल लेकर भोलेनाथ को अर्पित करते हैं, तब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे विशेष अवसर बनाकर श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया। दो हेलीकॉप्टरों से पुष्पवर्षा करवा कर उन्होंने आस्था का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।” उन्होंने सीएम को इसके लिए धन्यवाद भी दिया और भोलेनाथ से प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

Youthwings