‘ड्रग्स क्वीन’ नव्या- विधि कोर्ट में पेश: पाकिस्तानी हेरोइन और दिल्ली से MDMA सप्लाई मामले में पांच आरोपी जेल भेजे गए

रायपुर : ड्रग्स तस्करी से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले ने पूरे छत्तीसगढ़ में सनसनी फैला दी है। पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन और दिल्ली से मंगाई गई खतरनाक MDMA ड्रग्स की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार की गईं इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया। इनके साथ ऋषि राज टंडन, मोनू बिश्नोई, और हर्ष आहूजा को भी अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
रिमांड की मांग नहीं, पुलिस को मिले पुख्ता सबूत?
कोर्ट में पेशी के दौरान रायपुर पुलिस ने किसी भी आरोपी की रिमांड की मांग नहीं की। इससे अंदेशा है कि पुलिस को पूछताछ के दौरान ऐसे ठोस सबूत मिल चुके हैं, जिससे मामले की जड़ तक पहुंचा जा सके। नव्या और विधि को कोर्ट लाए जाने के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस दौरान नव्या मलिक का चेहरा ढका हुआ था, और वह मीडिया से बचती नजर आई।
850 रईसजादे नेटवर्क के संपर्क में, बड़े नामों का खुलासा संभव
जांच में सामने आया है कि इस ड्रग्स नेटवर्क के संपर्क में 850 से ज्यादा रईसजादे थे, जिनमें होटल व्यवसायियों, प्रभावशाली परिवारों और राजनेताओं के बेटों तक के नाम शामिल हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क की पूरी परतें खोलने की तैयारी में है। आने वाले दिनों में कई और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
इन आरोपियों से हुई गहन पूछताछ
अब तक इस मामले में जिन आरोपियों से सबसे ज्यादा पूछताछ हुई है, उनमें पंजाब निवासी लवजीत सिंह, रायपुर निवासी रुपिंदर सिंह उर्फ पिंदर उर्फ पाब्लो, और नव्या मलिक प्रमुख हैं। पुलिस को लवजीत और पाब्लो से हेरोइन खरीदने वालों की जानकारी मिली है, जबकि नव्या से MDMA के ग्राहक, जिनमें कई रसूखदार शामिल हैं, के नाम सामने आए हैं।