प्रभास की ‘द राजासाब’ स्क्रीनिंग में लगा आग, फैंस ने पटाखे और आरती से मचाया जलजला

रायगढ़ : रायगढ़ शहर के प्रसिद्ध अशोक टॉकीज में प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजासाब’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक अनोखी घटना ने सबको हिला दिया। फिल्म में प्रभास की ग्रैंड एंट्री के ठीक उसी पल जब दर्शक जोश में थे, तभी उत्साह में आए फैंस ने बड़े पर्दे के सामने पटाखे फोड़े और आरती उतारी। जश्न का यह माहौल कुछ ही पलों में खतरनाक बन गया।

आरती की थाली गिरने से स्क्रीन के पास पड़े कागजों में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगीं और पूरे थिएटर में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन फैंस ने तुरंत संयम दिखाया। कुछ दर्शकों ने पास में रखे कपड़े और फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया। जल्दी-जल्दी आग बुझाने के कारण यह आग थिएटर के अंदर नहीं फैल सकी।

इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सिनेमा हॉल को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्क्रीनिंग को कुछ देर के लिए रोका गया, लेकिन हालात सामान्य होते ही दोबारा शुरू कर दी गई। फायर ब्रिगेड को बुलाने की जरूरत भी नहीं पड़ी।

फैंस के लिए डबल ड्रामा वाली रात

रायगढ़ के प्रभास फैंस के लिए यह रात यादगार रही। एक ड्रामा स्क्रीन पर चल रहा था, तो दूसरा बिना स्क्रिप्ट वाला ड्रामा थिएटर के अंदर। फिल्म में प्रभास की एंट्री पर पटाखे और आरती का जश्न कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में बदल गया।

जिला प्रशासन ने इस घटना के बाद सभी सिनेमाहॉलों को निर्देश जारी किए हैं कि थिएटर में पटाखे, आरती या कोई भी ऐसी सामग्री न लाई जाए, जो आग लगने का खतरा पैदा करे। थिएटर मालिकों से कहा गया है कि वे दर्शकों को सख्ती से समझाएं और सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करें।

फिल्म ‘द राजासाब’ प्रभास की नई एक्शन-थ्रिलर है, जिसकी रिलीज के साथ ही देशभर में फैंस का जोश देखने को मिल रहा है।

अशोक टॉकीज के मालिक ने कहा कि सभी दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे। घटना के बाद थिएटर में फायर सेफ्टी चेक भी कराया गया है।

Youthwings