रायपुर के लग्ज़री होटल ‘बेबीलोन’ में लगी आग, देर रात मचा हड़कंप… देखिए VIDEO
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रौनकभरी शाम उस समय दहशत में बदल गई, जब शहर के सबसे लोकप्रिय व्यावसायिक स्थलों में से एक बेबीलोन टावर में मंगलवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटें इमारत की निचली मंजिल से ऊपर तक फैल गईं और टावर के भीतर अफरातफरी मच गई।
रूफटॉप रेस्टोरेंट में फंसे 40 लोग
घटना के समय टावर के रूफटॉप पर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट में लगभग 40 लोग मौजूद थे। धुआं ऊपर तक पहुंचते ही ग्राहकों में हड़कंप मच गया। कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और तुरंत मदद के लिए कॉल किए गए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम पहुंची, तब तक टावर की कई मंजिलें काले धुएं से भर चुकी थीं।
सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें टावर से घना धुआं और लपटें उठती साफ दिखाई दे रही हैं।
क्या शॉर्ट सर्किट से लगी आग?
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता लोगों की जान बचाना थी। उन्होंने बताया—“रेस्क्यू टीम ने फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। अब धुआं पूरी तरह कम होने के बाद हर मंजिल पर जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई अंदर न रह गया हो।”
लिफ्ट शाफ्ट से ऊपर तक फैली आग
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह ने बताया कि आग दूसरी मंजिल से शुरू हुई और लिफ्ट शाफ्ट के जरिए ऊपर की मंजिलों तक फैल गई। इसके चलते छठवीं और सातवीं मंजिल भी प्रभावित हुईं। हालांकि दमकल कर्मियों, SDRF और प्रशासन की संयुक्त टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
बड़ी दुर्घटना टली
इमारत के शीशे से बने ढांचे के कारण खतरा और बढ़ गया था, लेकिन समय रहते बचाव कार्य शुरू हो गया। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि अगर टीम ने तुरंत कार्रवाई नहीं की होती तो यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था।
