DAP की कमी से घबराएं नहीं किसान, छत्तीसगढ़ सरकार ने किया वैकल्पिक उर्वरकों का इंतजाम: सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर: छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन के दौरान डीएपी (DAP) खाद की संभावित कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने वैकल्पिक उर्वरकों की आपूर्ति का बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट किया है कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार ने एनपीके (NPK) और एसएसपी (SSP) जैसे वैकल्पिक उर्वरकों की भरपूर व्यवस्था सुनिश्चित की है।

उर्वरक आपूर्ति लक्ष्य में बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल खरीफ सीजन में कुल 17.18 लाख मेट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य तय किया गया है, जो पहले निर्धारित 14.62 लाख मीट्रिक टन से अधिक है। डीएपी की कमी की भरपाई के लिए सरकार ने:

  • एनपीके (20:20:0:13) और एनपीके (12:32:16) के वितरण लक्ष्य में 3.10 लाख मेट्रिक टन

  • एसएसपी (Single Super Phosphate) के लक्ष्य में 1.80 लाख मेट्रिक टन की बढ़ोतरी की है।

इन वैकल्पिक उर्वरकों के भंडारण और वितरण के लिए सुदृढ़ व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके।

विकल्प से भी मिलेगा बेहतर उत्पादन

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों और कृषि विभाग के अधिकारियों के परामर्श पर यह फैसला लिया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, किसान इन वैकल्पिक उर्वरकों का उपयोग करके भी बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

किसानों की मांग के अनुसार हो रही आपूर्ति

राज्य की सभी सहकारी समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों की मांग के अनुसार खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सरकार इस पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रख रही है।

सीएम का भरोसा:

“किसानों की समस्या का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीएपी की उपलब्धता सीमित होने के बावजूद किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी,” — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय।

Youthwings