Farmers Protest: खाद की किल्लत से भड़के किसान, बालोद में नेशनल हाईवे पर चक्काजाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें

Farmers Protest

Farmers Protest

बालोद | Farmers Protest: जिले में खाद की गंभीर कमी से परेशान किसानों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। रविवार को बालोद के कुसुमकसा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर 14 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण किसानों ने चक्काजाम कर दिया। इसके चलते राजनांदगांव–बालोद–भानुप्रतापपुर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

खाद आपूर्ति की मांग पर अड़े किसान

ग्रामीण किसानों ने खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि वे कई बार प्रशासन को खाद की कमी की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। किसानों का आरोप है कि बार-बार की अनदेखी से परेशान होकर उन्हें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खाद उपलब्ध नहीं कराया गया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

किसान नेता का आरोप: सरकार की नाकाम कृषि नीति

किसान नेता और पूर्व जनपद सदस्य अनिल सुथार ने सरकार की कृषि नीति पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा—
“यह सरकार की असफल कृषि नीति का नतीजा है कि सोसायटी समय पर किसानों को खाद नहीं दे पा रही। ऐसा लगता है कि जानबूझकर किसानों को खाद से वंचित किया जा रहा है, ताकि धान उत्पादन घटे और सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कम धान खरीदना पड़े।”
सुथार ने प्रशासन से तत्काल सोसायटी में खाद उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि किसान समय पर बुवाई कर सकें और उत्पादन प्रभावित न हो।

प्रशासन मौके पर, स्थिति तनावपूर्ण

किसानों के चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीएम सुरेश साहू, डीएमओ सौरभ भारद्वाज और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन लगातार किसानों से बातचीत कर रहा है ताकि जाम खत्म कराया जा सके। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा और सामान्य स्थिति बहाल कर दी जाएगी।

Youthwings