SBI शाखा में ‘विदाई पार्टी’ बनी विवाद का कारण, शराब और तेज संगीत का वीडियो वायरल

बीजापुर। नेशनल हाईवे 63 के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बीजापुर शाखा की एक विदाई पार्टी रविवार देर रात विवाद का कारण बन गई। ओल्ड बस स्टैंड के समीप एसबीआई को हाल ही में नया भवन आवंटित किया गया है, जहां बैंक का संचालन जल्द ही शुरू किया जाना है। इसी नए परिसर में आयोजित पार्टी के दौरान शराबखोरी और तेज़ संगीत से स्थानीय लोग परेशान हो गए।
रातभर चलता रहा शोर, वीडियो हुआ वायरल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्टी रात देर तक जारी रही और तेज़ संगीत की आवाज़ मुख्य सड़क तक सुनाई देती रही। स्थिति उस वक्त और भी विवादास्पद हो गई जब पार्टी में मौजूद बैंककर्मियों के शराब पीने और नाचने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस मामले ने बैंक की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
पास में रहने वाले स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने इस आयोजन पर कड़ी आपत्ति जताई है। लोगों का कहना है कि बैंक जैसी संस्था से इस तरह की अशोभनीय गतिविधियों की उम्मीद नहीं की जाती। खासकर जब यह सब नए बैंक भवन में और सार्वजनिक स्थान के करीब हो रहा हो।
क्या है मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, यह आयोजन एसबीआई के एक कर्मचारी की विदाई समारोह के रूप में किया गया था। हालांकि, स्थानीयों का आरोप है कि यह पार्टी देर रात तक शराब पार्टी में तब्दील हो गई, जिससे क्षेत्र में शांति भंग हुई।