60 करोड़ की ठगी का केस! राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं, शिल्पा शेट्टी ने दी सफाई, लुक आउट सर्कुलर जारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने उन्हें ₹60.48 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में समन भेजा है। कुंद्रा को पूछताछ के लिए 15 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।

लुक आउट सर्कुलर जारी

जानकारी के अनुसार, राज कुंद्रा को इससे पहले 10 सितंबर को पेश होना था, लेकिन उन्होंने अतिरिक्त समय की मांग की थी। EOW ने उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया है, जिसके चलते वह देश नहीं छोड़ सकते। शुरुआती जांच में इस कपल को तीन बार तलब किया गया था, लेकिन दोनों ने कहा कि वे लंदन में रहते हैं और पेशी पर अपने वकील को भेजा। हालांकि, EOW का आरोप है कि वकील ने पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। इसके बाद औपचारिक FIR दर्ज की गई।

क्या है 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला?

यह केस सबसे पहले जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, जिसे बाद में EOW को ट्रांसफर कर दिया गया। शिकायत 60 वर्षीय बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने दर्ज कराई। उनका आरोप है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने अपनी होम शॉपिंग कंपनी ‘Best Deal TV’ के लिए 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा था। आरोप है कि इस रकम को टैक्स से बचने के लिए निवेश के रूप में दिखाया गया और इसमें धोखाधड़ी की गई।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का पक्ष

वहीं, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ओर से जारी बयान में सभी आरोपों को खारिज किया गया है। उनके वकील ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से सिविल नेचर का है और इसकी सुनवाई पहले ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में हो चुकी है। NCLT ने इस केस में उन्हें क्लीन चिट दी थी।

 

Youthwings