बिरहोर डेरा जंगल में मुठभेड़: दो नक्सली ढेर, CRPF का एक जवान शहीद

झारखंड। बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए, जबकि CRPF का एक जवान शहीद हो गया।
मुठभेड़ की शुरुआत सुबह करीब 5:30 बजे हुई, जब सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान घने जंगल में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
बोकारो जोन के पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गडीदेसी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया गया, जबकि सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा कि मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि छिपे हुए नक्सलियों की तलाश की जा सके।