सुकमा के जंगलों में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन नक्सली ढेर
Narayanpur Naxal Surrender
सुकमा।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी और चिंतागुफा के घने पहाड़ी जंगल में रविवार सुबह से डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार इस armed confrontation में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है,
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना मिलने पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड) की विशेष टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। रविवार सुबह जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम इलाके में पहुंची, नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी सतर्कता से मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
वर्तमान स्थिति
दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है और पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। मुठभेड़ वाला क्षेत्र घने जंगल और दुर्गम पहाड़ियों से घिरा होने के कारण ऑपरेशन में चुनौतियाँ बनी हुई हैं। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं
