PNB का बड़ा फैसला: अब सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर नहीं लगेगा जुर्माना, नया नियम लागू

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम घोषणा की है। बैंक ने बताया कि अब सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस (Minimum Average Balance) मेंटेन न करने पर ग्राहकों से कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा। बैंक का यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो गया है।
कम आय वर्ग को मिलेगा सीधा फायदा
बैंक के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और बैंकिंग सेवाओं को सभी के लिए सुलभ बनाना है। इससे खासकर महिलाओं, किसानों और निम्न आय वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी, जिन्हें पहले मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने में कठिनाई होती थी।
केनरा बैंक ने भी पहले लिया था ऐसा फैसला
इससे पहले केनरा बैंक ने भी जून 2025 से अपने सभी खातों पर एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) की शर्त को हटा दिया था। इन फैसलों से यह साफ है कि बैंक अब कम आय और ग्रामीण क्षेत्रों के खाताधारकों को ध्यान में रखकर नीतियों में बदलाव कर रहे हैं।
बैंक क्यों लगाते हैं मिनिमम बैलेंस की शर्त?
बैंक आमतौर पर खातों में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की शर्त इसलिए रखते हैं ताकि वे अपने ऑपरेशनल खर्चे जैसे कि ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम, ब्रांच सेवाएं आदि को पूरा कर सकें। कई बार बैंक मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने वालों को बेहतर ब्याज दरें, मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाएं भी प्रदान करते हैं।
बैंक की कमाई के अन्य स्रोत
मिनिमम बैलेंस से होने वाले घाटे की भरपाई बैंक कई अन्य माध्यमों से कर लेते हैं, जैसे: एसएमएस अलर्ट फीस, सर्विस और ट्रांजेक्शन फीस, ऋण पर ब्याज आय, अन्य बैंकिंग सेवाओं से प्राप्त शुल्क।