पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर से हाथी की मूर्ति चोरी: दो आरोपी पकड़े गए, मूर्ति मिली टुकड़ों में

अंबिकापुर: पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निवास से चोरी हुई हाथी की धातु की मूर्ति मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली है।
मूर्ति को कर चुके थे बेच
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि चोरों ने मूर्ति को चोरी के बाद बेच दिया था। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने यह मूर्ति खरीदी थी। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। फिलहाल चोरी गई मूर्ति को बरामद कर लिया गया है, हालांकि वह कई टुकड़ों में मिली है।
अयान मार्ग के रहने वाले हैं आरोपी
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी युवक अंबिकापुर के अयान मार्ग क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है कि चोरी के पीछे कोई और साजिश तो नहीं थी।
3 अगस्त की रात हुई थी चोरी
यह मामला 3 अगस्त की रात का है, जब टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर स्थित कोठी घर के दरवाजे के सामने रखी करीब 15 किलो वजनी धातु की हाथी की मूर्ति चोरी हो गई थी। यह घटना न सिर्फ अंबिकापुर बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई थी।
जल्द होगा पूरा खुलासा
सरगुजा पुलिस ने इस केस में तेजी से जांच करते हुए अहम सुराग जुटाए और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।