411 करोड़ के CGMSC घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, बिलासपुर में अधिकारी के घर छापा

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) में हुए 411 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच अब Enforcement Directorate (ईडी) ने तेज कर दी है। सोमवार को ईडी की 12 सदस्यीय टीम ने बिलासपुर स्थित सरकंडा के आकाश विहार कॉलोनी में CGMSC के उपकरण महाप्रबंधक कमल कांत पाटनवार के निवास पर छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू से की गई है। ईडी अधिकारियों ने पाटनवार से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और उनके मोबाइल फोन व कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि CGMSC घोटाले में पहले से ही आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा गिरफ्तारी की गई थी, जिसके बाद अब ईडी ने भी मामले में दखल दिया है।