Breaking News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और राज्य में हुए बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है। हालांकि, अभी तक ED की ओर से आधिकारिक रूप से छापेमारी से जुड़ी पूरी जानकारी साझा नहीं की गई है।

भूपेश बघेल ने खुद एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस छापेमारी की जानकारी साझा की। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा– “ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अदाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।”

पूर्व सीएम के इस बयान को केंद्र सरकार पर सीधा हमला माना जा रहा है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि छापेमारी का समय जानबूझकर विधानसभा सत्र के अंतिम दिन चुना गया, जब विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में था।

क्या है शराब घोटाले का मामला?

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में यह सामने आया है कि छत्तीसगढ़ में एक संगठित शराब सिंडिकेट लंबे समय से सक्रिय था। इस घोटाले में प्रमुख रूप से अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और कई अन्य अधिकारियों के नाम सामने आए हैं। ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, इस सिंडिकेट ने करीब 2161 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि घोटाले से हुई इस कमाई में से मोटी नकद राशि तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को हर महीने पहुंचाई जाती थी। यह पूरा घोटाला एक योजनाबद्ध तरीके से चलाया जा रहा था, जिसमें सरकारी अधिकारियों, ठेकेदारों और शराब कारोबारियों की मिलीभगत बताई जा रही है।

Youthwings