पॉश सोसाइटी में नशे में धुत युवतियों का उत्पात, सोसाइटी अध्यक्ष पर चाकू से हमला

राजधानी रायपुर के एक पॉश इलाके, गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी में रविवार रात जमकर हंगामा हुआ। नशे में धुत दो युवतियों ने सोसाइटी परिसर में न केवल तोड़फोड़ की, बल्कि सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया। इस दौरान गाड़ियों और घरों के शीशों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

नशे और बहस के बाद मारपीट और चाकूबाजी

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवतियां किरण सिंह राजपूत और रेशमा किरण अक्सर सोसाइटी परिसर में कुछ युवकों के साथ नशा करती हैं। घटना वाली रात भी वे शराब के नशे में धुत थीं। किसी बात को लेकर हुई बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया।

घटना के समय सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह ने युवतियों को समझाने की कोशिश की। आरोप है कि दोनों युवतियों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि युवतियों ने पहले तो राजेश सिंह के सिर पर हमला किया और फिर उनके चेहरे पर चाकू से वार कर दिया। घायल अवस्था में राजेश सिंह को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने दोनों युवतियों को हिरासत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही आजाद चौक थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद FIR दर्ज कर ली है। इस घटना से सोसाइटी में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Youthwings