पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर आज, शशि थरूर को मिला न्योता—राहुल और खड़गे को नहीं

पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर आज

पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर आज

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं और उनका दो दिवसीय दौरा आज समाप्त हो जाएगा। रात में वह स्वदेश लौटने से पहले राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष स्टेट डिनर में शामिल होंगे। इसी बीच राजनीतिक हलकों में चर्चा इस बात को लेकर तेज़ है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर को तो डिनर का निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित नहीं किया गया।

थरूर को बुलावा, राहुल–खड़गे को नहीं

सूत्रों के अनुसार, पुतिन के सम्मान में होने वाले डिनर में प्रमुख राजनीतिक, सांस्कृतिक और कारोबारी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। लेकिन शीर्ष विपक्षी नेताओं — राहुल गांधी और खड़गे — का इसमें नाम शामिल न होना सवाल उठाने लगा है। दूसरी ओर शशि थरूर को भेजा गया निमंत्रण राजनीतिक संकेतों को और दिलचस्प बना रहा है।

राहुल गांधी का आरोप और सरकार की सफाई

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि परंपरा के अनुसार विदेशी मेहमान लीडर ऑफ़ ऑपोज़िशन से मुलाकात करते हैं, लेकिन अब केंद्र सरकार उन्हें ऐसा करने से रोकती है।

सरकारी सूत्रों ने इस आरोप को खारिज करते हुए बताया कि राहुल गांधी जून 2024 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से चार राष्ट्राध्यक्षों से मिल चुके हैं, जिनमें बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हैं।

READ MORE : IndiGo Crisis: ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 8% पर पहुंचा, 600 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द, हजारों यात्री परेशान

डेलिगेशन तय करता है कार्यक्रम: सरकारी स्पष्टीकरण

सूत्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि विदेश मंत्रालय यह तय नहीं करता कि विदेशी नेता विपक्ष के किस सदस्य से मिलेंगे। यह निर्णय पूरी तरह से विदेश से आने वाले डेलिगेशन पर निर्भर करता है।

स्टेट डिनर में दोनों देशों के स्वाद

राष्ट्रपति भवन में होने वाले डिनर की तैयारियाँ तेज़ हैं। मेन्यू में भारत और रूस दोनों देशों के पारंपरिक व्यंजन शामिल किए गए हैं—कश्मीरी वाज़वान, रशियन बोर्शे सहित कई खास पकवान परोसे जाएंगे।

READ MORE :  “मौसम का मज़ा लीजिए…”—दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण पर विपक्ष का हल्ला बोल, गैस मास्क पहनकर किया विरोध

Youthwings