“देशद्रोही है दिलजीत?” – Sardaar Ji 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया की एंट्री से मचा बवाल

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ अपने ट्रेलर रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस बार वजह है फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग, जिन्होंने पहले पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कथित विवादित बयान दिए थे। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं और दिलजीत को ‘देशद्रोही’ तक कहा जा रहा है।
ट्रेलर से बढ़ी नाराजगी
22 जून को ट्रेलर रिलीज के दौरान जब लोगों ने हानिया आमिर को स्क्रीन पर देखा, तो सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई। कई यूजर्स ने लिखा कि जिस कलाकार ने भारत विरोधी बयान दिए, उसे एक पंजाबी फिल्म में जगह देना शहीदों और देशवासियों का अपमान है।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और बहिष्कार की मांग
एक यूजर ने कहा, “पहलगाम हमले के दो महीने पूरे होने पर ट्रेलर रिलीज कर दिलजीत ने भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।”
दूसरे यूजर्स ने हानिया के पुराने बयानों को शेयर करते हुए फिल्म के बायकॉट की मांग की है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में प्रतिबंध है, तो ऐसे कलाकारों के साथ फिल्म क्यों बनाई जा रही है, भले ही वह देश में रिलीज न हो।
ओवरसीज रिलीज का फैसला भी नहीं रोक पाया विवाद
फिल्म ‘सरदार जी 3’ 27 जून को ओवरसीज मार्केट में रिलीज की जाएगी और भारत में इसका कोई प्रदर्शन नहीं होगा। बावजूद इसके, मेकर्स का यह कदम भी विवाद को शांत करने में नाकाम साबित हो रहा है।