रायपुर: पचपेड़ी नाका से निगम मुख्यालय तक गौरवपथ की तर्ज पर सड़क का विकास, 15 करोड़ की मिली मंजूरी

रायपुर शहर की प्रमुख सड़कों में शामिल पचपेड़ी नाका से बूढ़ापारा बिजली कार्यालय होते हुए नगर निगम मुख्यालय तक की सड़क को अब गौरवपथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण परियोजना के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने अधोसंरचना मद से 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
वर्षों से लंबित मांग को मिली मंजूरी
रायपुर दक्षिण क्षेत्र की इस व्यस्त सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की मांग काफी समय से की जा रही थी। नगर निगम प्रशासन ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट में सड़क चौड़ी करने के साथ-साथ पाथवे निर्माण, बस स्टॉप की सुविधा, और डिवाइडर पर हरियाली विकसित करने की योजना भी शामिल है।
यातायात जाम की समस्या होगी दूर
पचपेड़ी नाका चौक पर ट्रैफिक का दबाव हमेशा अधिक रहता है, जिससे रोजाना लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए छह महीने पहले नगर निगम ने पचपेड़ी नाका से सिद्धार्थ चौक तक सड़क चौड़ीकरण का सर्वे कराया और आंशिक चौड़ीकरण भी किया गया। हालांकि फातेशाह मार्केट के पास अब भी ठेला-गुमटियों और पाथवे पर अतिक्रमण के कारण आवागमन में परेशानी बनी हुई है। नए प्रोजेक्ट में इस पूरे मार्ग को व्यवस्थित करने की तैयारी है।
चार एंट्री पाइंट पर नए गौरवपथ की योजना
सिटी डेवलपमेंट प्लान के तहत शहर के चार मुख्य एंट्री पाइंट्स को गौरवपथ के रूप में विकसित करने की योजना है। पचपेड़ी नाका से निगम मुख्यालय तक की सड़क को भी इसी योजना में शामिल किया गया है। परियोजना में स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित बस स्टॉप भी बनाए जाएंगे।