Deputy CM Vijay Sharma on Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान, ‘छटपटाने की कोई ज़रूरत नहीं’

Deputy CM Vijay Sharma on Cabinet Expansion

Deputy CM Vijay Sharma on Cabinet Expansion

रायपुर | Deputy CM Vijay Sharma on Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उठ रही अटकलों पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि मंत्रिमंडल पहले से ही बना हुआ है और कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है, ऐसे में किसी तरह की जल्दबाज़ी या बेचैनी की आवश्यकता नहीं है।

विजय शर्मा ने कहा—
“कुछ पद खाली रहते ही हैं, लेकिन जब ज़रूरत होगी, मुख्यमंत्री उस पर निर्णय लेंगे। फिलहाल मंत्रिमंडल पूरी तरह से सक्रिय है और अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। इसमें इतनी छटपटाहट क्यों है? किसी को छटपटाने की आवश्यकता नहीं है।”

राजनीतिक गलियारों में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश में नए चेहरों को मौका देने की कवायद चल रही है, हालांकि डिप्टी सीएम के बयान से संकेत मिलते हैं कि फिलहाल जल्द कोई बड़ा बदलाव संभव नहीं है।

Youthwings