आत्मानंद स्कूल में हिंदी माध्यम बहाल करने की मांग, प्रिंसिपल को हटाने की उठी आवाज

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ग्राम पंचायत सेमरा स्थित आत्मानंद स्कूल में एक बार फिर हिंदी माध्यम से पढ़ाई शुरू किए जाने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की और इस संबंध में एसडीएम ऋचा चंद्रकार को ज्ञापन भी सौंपा।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने बिना किसी सरकारी आदेश के जानबूझकर हिंदी माध्यम की पढ़ाई बंद कर दी, जिससे हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 तक यह स्कूल हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में संचालित होता था, लेकिन अब केवल अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जा रही है।

स्थानीय लोगों ने आत्मानंद स्कूल को फिर से हिंदी माध्यम में संचालित करने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका रवैया अनुचित और मनमाना है, जिससे गांव के बच्चों में हीनभावना घर कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक हिंदी माध्यम बहाल नहीं होता और प्रिंसिपल को हटाया नहीं जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Youthwings