Delhi Violence : आधी रात पुलिस-MCD टीम पर पत्थरबाजी, फैज-ए-इलाही दरगाह के पास अवैध निर्माण हटाने पहुंची थी टीम

Delhi Violence : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है। तुर्कमान गेट के पास फैज-ए-इलाही दरगाह (मस्जिद) के आसपास अवैध निर्माण हटाने पहुंची दिल्ली पुलिस और MCD की संयुक्त टीम पर देर रात भारी पथराव हुआ। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद 6-7 जनवरी की दरमियानी रात (बुधवार रात करीब 1 बजे) MCD ने 17 बुलडोजर के साथ डिमोलिशन ड्राइव शुरू की।

कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया और पुलिस-MCD टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कम से कम 4-5 दर्जन आंसू गैस के गोले दागे गए। तुर्कमान गेट की तंग गलियों में पुलिसकर्मी घुसे और उपद्रवियों को नियंत्रित करने की कोशिश की।

क्या-क्या तोड़ा गया?

MCD अधिकारियों ने बताया कि फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बने अवैध ढांचों को निशाना बनाया गया। इसमें एक बारात घर का हिस्सा, दो दुकानें, तीन डिस्पेंसरी/डायग्नोस्टिक सेंटर तोड़ा गया

कार्रवाई के दौरान भीड़ जमा हो गई और विरोध तेज हो गया। पथराव के बाद MCD को अभियान रोकना पड़ा। अब सुबह करीब 8 बजे से दोबारा तोड़फोड़ अभियान शुरू किया जाएगा।

हालात कंट्रोल में, पत्थरबाजों की पहचान होगी

सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने कहा कि हालात अब नियंत्रण में हैं। पूरे इलाके को 9 जोन में बांटा गया है और हर जोन की जिम्मेदारी ADCP स्तर के अधिकारी को दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। वीडियो फुटेज के आधार पर पथराव करने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ट्रैफिक पर भारी असर, एडवाइजरी जारी

तोड़फोड़ अभियान के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। रामलीला मैदान, JLN मार्ग, अजमेरी गेट, मिंटो रोड, दिल्ली गेट, BSZ मार्ग और NS मार्ग पर भारी जाम की आशंका है। कमला मार्केट गोलचक्कर से आसफ अली रोड तक का रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा। दिल्ली गेट और कमला मार्केट से JLN मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते भी बंद हैं। मिर्दर्द चौक से गुरु नानक चौक तक महाराजा रणजीत सिंह मार्ग भी अभियान पूरी होने तक बंद रहेगा। यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।

क्या है फैज-ए-इलाही दरगाह के पास अतिक्रमण विवाद?

मामला रामलीला मैदान की जमीन पर अतिक्रमण से जुड़ा है। एक NGO ने MCD को शिकायत की थी। MCD, L&DO और DDA ने 16 अक्टूबर 2025 को ज्वाइंट सर्वे किया, जिसमें 2512 स्क्वायर फीट PWD जमीन और फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण पाया गया।

एक अन्य फाउंडेशन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने 12 नवंबर 2025 को MCD को तीन महीने के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया और सभी पक्षों को सुनवाई का मौका देने को कहा। इसी आदेश के तहत यह डिमोलिशन ड्राइव चलाई गई, लेकिन विरोध के कारण रात में हालात बिगड़ गए।

पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सुबह से अभियान फिर शुरू होने की उम्मीद है।

Youthwings