Delhi Schools Bomb Threats: दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों और अभिभावकों में दहशत का माहौल

Delhi Schools Bomb Threats
नई दिल्ली। Delhi Schools Bomb Threats: राजधानी दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार सुबह ईमेल और अन्य माध्यमों से बम धमाकों की धमकी मिली, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। धमकियों के बाद तुरंत सभी स्कूलों में सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती कर दी गई और स्कूलों को एहतियातन खाली कराया गया।
दिल्ली पुलिस और विभिन्न आपातकालीन एजेंसियों ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए तलाशी और निकासी अभियान शुरू किया। साथ ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक किसी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
लगातार चौथे दिन धमकी
गौरतलब है कि यह इस सप्ताह का चौथा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां दी गई हैं। इससे पहले भी शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली थीं, जिससे अभिभावकों में लगातार चिंता और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
किन-किन स्कूलों को मिली धमकी?
अब तक जिन स्कूलों को धमकियां मिली हैं, उनमें शामिल हैं:
-
दक्षिण दिल्ली: समरफील्ड इंटरनेशनल स्कूल
-
पीतमपुरा: मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल, गुरु नानक स्कूल
-
द्वारका: सेंट थॉमस स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल
-
पश्चिम विहार: रिचमंड स्कूल
-
रोहिणी:
-
एमआरजी स्कूल (सेक्टर 3)
-
दिल्ली पब्लिक स्कूल
-
सॉवरेन पब्लिक स्कूल (सेक्टर 24)
-
हेरिटेज पब्लिक स्कूल
-
आईएनटी पब्लिक स्कूल (सेक्टर 9)
-
अभिनव पब्लिक स्कूल (सेक्टर 3)
-
इन सभी स्कूलों में पुलिस और बम निरोधक दलों द्वारा गहन जांच जारी है।
आतिशी ने भाजपा को घेरा
दिल्ली की शिक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“आज 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है! सोचिए बच्चे, अभिभावक और शिक्षक किस स्थिति से गुजर रहे होंगे। दिल्ली में शासन के सभी चारों स्तरों पर भाजपा का नियंत्रण है, फिर भी वह हमारे बच्चों को सुरक्षा देने में विफल है। यह हैरान करने वाला है।”
मॉक ड्रिल के बावजूद सवाल
दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को 10 प्रमुख स्थानों पर मॉक ड्रिल कर किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की जांच की थी। इसके बावजूद शुक्रवार को एक साथ इतने स्कूलों को धमकियां मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।
फिलहाल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से धमकियों की सोर्स का पता लगाने की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अंदेशा है कि यह शरारती तत्वों या साइबर क्राइम से जुड़ा हो सकता है।
क्या कहती है पुलिस?
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हर स्कूल की गहन तलाशी ली जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी टीमों को अलर्ट रखा गया है। अभी तक कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पूरा मामला गंभीरता से लिया जा रहा है।
छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।
दिल्ली में लगातार मिल रही बम धमकी की घटनाओं ने शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा तंत्र की कमजोरी को उजागर किया है। जहां एक तरफ स्कूलों को डर के माहौल में काम करना पड़ रहा है, वहीं बच्चों की मानसिक स्थिति और अभिभावकों की चिंता भी चरम पर है। अब सवाल उठता है कि आखिर कब तक शिक्षा के मंदिर इस तरह के खतरों का शिकार बने रहेंगे?