दीपक बैज का BJP पर तीखा वार: ‘किसान खाद के लिए तरस रहे, सरकार नाच गाने और मौज मस्ती करने में लगे हुए हैं’

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जोरदार हमला बोला है। मैनपाट में हो रहे बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर को उन्होंने “पिकनिक” करार दिया और कहा कि जब किसान खाद और बीज के लिए भटक रहे हैं, तब सरकार नाच-गाने और मनोरंजन में डूबी है।
BJP नेताओं पर तंज: “नाच-गाने में व्यस्त मंत्री-विधायक”
दीपक बैज ने कहा, “बीजेपी के मंत्री और विधायक नाच-गाने और मनोरंजन में लगे हुए हैं। उन्हें न किसानों की चिंता है, न प्रदेश की।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी धान खरीदी में भी अड़चन डाल रही है ताकि किसानों को समय पर भुगतान न मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल का करीब 30 लाख मीट्रिक टन धान बारिश में भीग चुका है, जिससे सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
युक्तियुक्तकरण पर भी सवाल
शिक्षा व्यवस्था पर भी बैज ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “एक शिक्षक को 5-5 कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है। ऐसे युक्तियुक्तकरण का क्या फायदा?” उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री के अधीन विभाग की यह स्थिति है, तो बाकी विभागों की हालत और भी खराब होगी।
तीन महीने में कांग्रेस संगठन को फिर से खड़ा करेंगे
दीपक बैज ने बताया कि कांग्रेस में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठनात्मक नियुक्तियां अगले 3 महीनों में पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा, “यह कोई चुनौती नहीं है। जो पार्टी के लिए समय देने को तैयार हैं, उन्हें संगठन में अवसर मिलेगा।”
बृजमोहन अग्रवाल और अमित शाह पर भी निशाना
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल द्वारा “अस्त्र-शस्त्र से लैस होकर लौटने” वाले बयान पर बैज ने पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी ने तो बृजमोहन अग्रवाल से सारे अस्त्र-शस्त्र छीन लिए हैं।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ऐतिहासिक सभा से बीजेपी बौखला गई है, और इसी वजह से भाजपा नेता उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं।
राज्यपाल की सक्रियता और शाह का रद्द हुआ दौरा
दीपक बैज ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा राज्यपाल से मुलाकात के बाद रद्द हुआ है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा,
“प्रदेश में हालत इतने खराब हैं कि अब राज्यपाल जिलों में बैठकें ले रहे हैं। हो सकता है उन्होंने गृह मंत्री को प्रदेश की असल स्थिति से अवगत कराया हो, इसलिए अमित शाह ने पिकनिक में शामिल होना अवॉइड किया।”