India Pakistan war: भारत-पाक युद्ध के बीच साइबर अटैक, ‘Dance of the Hillary’ न करें ओपन

Dance Of The Hillary

Dance Of The Hillary

Dance of the Hillary : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अब साइबर मोर्चे पर भी हमला तेज़ हो गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तानी हैकर्स की ओर से भारतीय संस्थानों और आम नागरिकों को निशाना बनाकर खतरनाक मैलवेयर अटैक की कोशिशें की जा रही हैं। इस बीच एक नए वायरस ‘Dance Of The Hillary’ की चर्चा हर तरफ है, जो WhatsApp, Facebook और Telegram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए तेजी से फैल रहा है।

क्या है ‘Dance Of The Hillary’?

नाम से भले ही यह किसी डांस वीडियो जैसा लगे, लेकिन असल में यह एक डिजिटल जाल है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह वायरस वीडियो या डॉक्यूमेंट फाइल की शक्ल में आता है। जैसे ही यूजर इस फाइल को ओपन करता है, यह वायरस फोन के बैकग्राउंड में खुद को इंस्टॉल कर लेता है और यूज़र की पर्सनल डिटेल्स, यहां तक कि बैंकिंग इंफॉर्मेशन तक चुरा लेता है।

फोन और कंप्यूटर पर भी खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस ना सिर्फ डेटा चुराने में सक्षम है, बल्कि आपकी डिवाइस को भी क्रैश कर सकता है। एक बार एक्टिवेट होने के बाद यह हैकर्स को फोन या कंप्यूटर का रिमोट कंट्रोल भी दे सकता है।

सावधान रहें इन फाइलों से

  • अगर किसी भी प्लेटफॉर्म पर आपको “tasksche.exe” नाम की फाइल मिले, तो उसे तुरंत डिलीट करें।
  • .exe एक्सटेंशन वाली कोई भी फाइल अगर अज्ञात सोर्स से आई है, तो उसे भूलकर भी ओपन न करें।
  • WhatsApp, Facebook या Telegram पर किसी अनजान यूजर द्वारा भेजे गए वीडियो या डॉक्युमेंट्स से बचें।

खुद को कैसे बचाएं?

✅ किसी भी अज्ञात फाइल को ओपन न करें।
✅ WhatsApp में मीडिया ऑटो-डाउनलोड का ऑप्शन बंद करें।
✅ अपने मोबाइल और कंप्यूटर में अच्छा एंटीवायरस इंस्टॉल करें।
✅ पासवर्ड्स को मजबूत रखें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।
✅ सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध लिंक या ऑफर पर क्लिक करने से बचें।

 

Youthwings