DA Hike: छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को दिवाली तोहफा: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी

DA Hike

DA Hike

DA Hike: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने राज्य के पेंशनरों और सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले महंगाई राहत (Dearness Allowance – DA / DR) बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार, सातवें वेतनमान वाले पेंशनरों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% कर दिया गया है, जबकि छठवें वेतनमान वालों का भत्ता 246% से बढ़कर 252% कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी और अक्टूबर माह में कर्मचारियों और पेंशनरों के खातों में इसका भुगतान भी किया जाएगा।

धनतेरस से पहले वेतन भुगतान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि इस बार 17 और 18 अक्टूबर को सरकारी कर्मचारियों की सैलरी समय से पहले खातों में जमा कर दी जाएगी। कर्मचारियों की सुविधा के लिए सभी कोषालय और उपकोषालय 18 अक्टूबर को भी खुलेंगे। यह कदम दिवाली के मौके पर कर्मचारियों और पेंशनरों को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है।

महंगाई भत्ते में वृद्धि का विवरण

मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार ने दो प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश दिया था। इसके तहत:

सातवें वेतनमान वाले पेंशनरों और कर्मचारियों का DA / DR 55%

छठवें वेतनमान वाले पेंशनरों और कर्मचारियों का DA / DR 252%

इस वृद्धि का लाभ पेंशनरों, अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत मिलेगा।

केंद्र सरकार ने भी बढ़ाया DA

इसके अलावा, केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर से अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है। इसके बाद DA 55% से बढ़कर 58% हो गया है। इससे लगभग 49 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। इस वृद्धि का सालाना वित्तीय बोझ करीब ₹10,084 करोड़ पड़ने का अनुमान है।

डीए (Dearness Allowance) क्या है?

महंगाई भत्ता (DA / DR) कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई के असर से राहत देने के लिए दिया जाता है। इसकी गणना Consumer Price Index (CPI-IW) के आधार पर की जाती है, जिसे हर महीने लेबर ब्यूरो जारी करता है।

Youthwings