एशिया कप 2025 में एक नहीं 3-3 बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान के बीच फिर टक्कर

विरोध, विवाद और राजनैतिक तनावों के बावजूद क्रिकेट एक बार फिर भारत और पाकिस्तान को एक ही मंच पर लेकर आ रहा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके साथ ही दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
सबसे ज़्यादा चर्चा भारत-पाकिस्तान मुकाबले की हो रही है, जो 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
तीन बार हो सकती है भारत-पाक की टक्कर
फैंस के लिए यह टूर्नामेंट खास होने वाला है क्योंकि इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच एक नहीं, बल्कि तीन बार भिड़ंत हो सकती है –
-
14 सितंबर – ग्रुप स्टेज
-
21 सितंबर – सुपर फोर
-
28 सितंबर – फाइनल (अगर दोनों टीमें पहुंचती हैं)
भारत का ग्रुप स्टेज शेड्यूल (ग्रुप A)
-
10 सितंबर: भारत बनाम UAE
-
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
-
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान हैं, जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं।
सुपर फोर और फाइनल की संभावनाएं
यदि ग्रुप स्टेज के आधार पर भारत और पाकिस्तान शीर्ष दो टीमों में रहते हैं, तो 21 सितंबर को सुपर फोर मुकाबला और 28 सितंबर को फाइनल में फिर से आमना-सामना हो सकता है।
भारत मेजबान, फिर भी टूर्नामेंट UAE में क्यों?
हालांकि इस बार एशिया कप की मेज़बानी BCCI के पास है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच राजनैतिक तनाव को देखते हुए मैच UAE के तटस्थ मैदानों दुबई और अबूधाबी में खेले जाएंगे। समझौते के अनुसार 2027 तक भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुकाबले तटस्थ स्थानों पर ही कराए जाएंगे।