देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, छत्तीसगढ़ में अब तक पूरी तरह नियंत्रण में
रायपुर। एशिया के सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी संक्रमण के आंकड़े डराने लगे हैं। 19 मई तक देशभर में कुल 257 एक्टिव मामले दर्ज किए गए, जिनमें से केवल मुंबई में 53 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट JN.1 को बढ़ते मामलों का मुख्य कारण माना जा रहा है।
हालांकि छत्तीसगढ़ में फिलहाल राहत भरी स्थिति है। प्रदेश के किसी भी जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आज न तो कोई नया मामला सामने आया, न ही किसी मरीज की मौत दर्ज हुई है।
स्वास्थ्य विभाग है सतर्क, ट्रैवल हिस्ट्री पर नज़र
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने देश में कोरोना की फिर से दस्तक को गंभीरता से लेते हुए यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री पर विशेष निगरानी रखने की बात कही है। खासकर विदेश से लौटने वाले यात्रियों की जांच और निगरानी को प्राथमिकता दी जा रही है।
डॉ. खेमराज सोनवानी का कहना है कि “कोरोना को लेकर पहले जो गाइडलाइंस जारी की गई थीं, वही अब भी लागू हैं। प्रदेश में भले ही कोई नया मामला नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और देशभर में हो रहे बदलावों पर लगातार नजर रखे हुए है।”
आंकड़ों पर एक नज़र
- अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज: 11,88,629
- अब तक स्वस्थ हो चुके मरीज: 11,78,424
- वर्तमान में सक्रिय मामले: 0
- आज कोविड से मौत: 0
- कोविड टेस्ट (आज): नहीं हुआ कोई टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में कोविड की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन टेस्टिंग में लापरवाही चिंता का विषय बन सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते आवश्यक सावधानियां नहीं बरती गईं तो संक्रमण एक बार फिर फैल सकता है।
क्या है JN.1 वेरिएंट?
JN.1 वेरिएंट पहली बार अगस्त 2023 में पाया गया था और इसे ओमिक्रोन फैमिली का एक हिस्सा माना जा रहा है। यह ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2.68 से विकसित हुआ है। इस वेरिएंट में ज्यादा म्यूटेशन होते हैं, जिसके कारण यह अधिक संक्रामक और तेजी से फैलने वाला साबित हो रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, JN.1 वेरिएंट की वजह से ही पिछले साल भी संक्रमण में तेजी आई थी, और अब यह फिर से दुनिया के कई हिस्सों में असर दिखा रहा है।
क्या करें सावधानी के लिए?
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना
- हाथों की नियमित सफाई
- बुखार, खांसी, या सर्दी होने पर तुरंत जांच कराना
- विदेश यात्रा से लौटने वालों की निगरानी
- कोविड वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज़ लेना
फिलहाल छत्तीसगढ़ सुरक्षित है, लेकिन देशभर में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।
देखें जिलेवार आंकड़े :-

