मालवीय रोड, गोलबाजार में वीडियोग्राफी: कब्जाधारी दुकानदारों पर निगम की चालानी कार्रवाई

रायपुर: नगर निगम ने शहर की प्रमुख सड़कों पर अवैध कब्जा कर व्यापार करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार टीम प्रहरी ने मालवीय रोड, गोलबाजार और बैजनाथपारा जैसे मुख्य मार्गों पर वीडियोग्राफी के जरिए अवैध कब्जाधारियों की पहचान कर उन पर कुल 1 लाख 3 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

1000 से 5000 रुपये तक की चालानी कार्रवाई की गई:

शहर के मुख्य मार्गों को अवैध कब्जों से मुक्त करने के लिए नगर निगम पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय की उड़न दस्ता टीम, नगर निवेशक आभाष मिश्रा के मार्गदर्शन में मालवीय मार्ग के जयस्तम्भ चौक से सिटी कोतवाली चौक होते हुए गोलबाजार और बैजनाथपारा तक वीडियोग्राफी कर अवैध व्यापारियों पर 1000 से 5000 रुपये तक की चालानी कार्रवाई की गई।

जोन 4 क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गों से अवैध बैनर-पोस्टर भी हटाए गए:

नगर निवेशक आभाष मिश्रा ने बताया कि टीम प्रहरी का यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए सतत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, नगर निगम के उड़न दस्ता और जोन नगर निवेश विभाग की टीमों ने विधानसभा मार्ग, शंकर नगर मुख्य मार्ग, संतोषी नगर मार्ग और जोन 4 क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गों से अवैध बैनर-पोस्टर भी हटाए गए हैं। इस कार्रवाई के तहत स्ट्रीट पोल, मार्ग विभाजक और चौराहों से अवैध पोस्टर व बैनर हटाकर सड़कों को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है।

Youthwings