रायपुर में फिर लौटा कोरोना, पहला मामला सामने आया

रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। शहर के एक 41 वर्षीय अनाज व्यापारी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे स्थानीय संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
देशभर में बढ़ रहे मामले, छत्तीसगढ़ में अलर्ट:
देश के कई राज्यों—कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और केरल—से कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में भी स्थिति को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। अब तक देशभर में 257 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
मेकाहारा में शुरू हुई OPD, पूरी तैयारी में स्वास्थ्य विभाग:
कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में शुक्रवार से विशेष OPD सेवा शुरू की गई है। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के इलाज, दवा उपलब्धता, बेड, ऑक्सीजन, पीपीई किट और सैंपल जांच की सुविधाओं को लेकर एक बैठक की। कोरोना से निपटने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी गठित की गई है, जो स्थिति की निगरानी करेगी।