कांग्रेस की SIR निगरानी समिति की बैठक संपन्न, दीपक बैज बोले – ‘प्रदेशभर में मजबूत निगरानी के लिए कार्यकर्ताओं की होगी मास्टर ट्रेनिंग’

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की SIR निगरानी समिति की अहम बैठक आज रायपुर स्थित राजीव भवन में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, निगरानी समिति के संयोजक मोहन मरकाम, सहित कई वरिष्ठ नेता और समिति के सदस्य मौजूद रहे।

SIR और संगठनात्मक तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक में प्रदेशभर में चल रहे SIR अभियान (Special Intensive Revision) को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कांग्रेस नेतृत्व ने कहा कि पार्टी इस अभियान को लेकर बेहद गंभीर है और हर जिले से लेकर विधानसभा क्षेत्र स्तर तक इसकी सघन निगरानी की जाएगी।

दीपक बैज ने कहा कि “SIR के तहत मतदाता सूची में हो रहे संशोधनों पर पार्टी की पैनी नजर है। जिलों के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्रों में भी कार्यकर्ताओं और BLA की ट्रेनिंग की तैयारी की जा रही है।” उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में मास्टर ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रशिक्षित कार्यकर्ता आगे अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे।

2003 के आधार पर मतदाताओं की पहचान पर जोर

बैठक में चर्चा के दौरान दीपक बैज ने कहा कि 2003 के आधार पर पंजीकृत मतदाताओं से जुड़ी 12 प्रकार की सूचनाएं जुटाई जाएंगी। यह जानकारी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि “बस्तर और सरगुजा जैसे अंदरूनी इलाकों में मतदाता तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हमारे कार्यकर्ता उन क्षेत्रों में जाकर हर वोटर से सीधा संवाद करेंगे।”

प्रदेशभर में निगरानी अभियान को मिलेगी रफ्तार

बैठक के अंत में सभी वरिष्ठ नेताओं ने एकमत होकर तय किया कि SIR अभियान की निगरानी अब तेज की जाएगी। हर जिले में निगरानी समिति सक्रिय रूप से काम करेगी और मतदाता सूची की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दीपक बैज ने कहा कि “कांग्रेस संगठन पूरी तत्परता से इस अभियान में जुटा है। हमारा लक्ष्य है कि एक भी पात्र मतदाता वोट देने से वंचित न रहे।”

 

Youthwings