D.Ed–D.El.Ed Candidates Protest: खाली पदों पर नियुक्ति की मांग, कांग्रेस ने थामा डीएड अभ्यर्थियों का हाथ

D.Ed–D.El.Ed Candidates Protest: छत्तीसगढ़ के डीएड और डीएलएड अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर लगातार जारी है। नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों को नए साल की पूर्व संध्या पर कांग्रेस का समर्थन मिला है।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता आधी रात को तूता धरना स्थल पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने ऐलान किया कि वे नए साल की रात अभ्यर्थियों के साथ धरना स्थल पर ही बिताएंगे और उन्हीं के साथ नया साल मनाएंगे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अभ्यर्थियों की मांगों को पूरी तरह जायज बताते हुए हरसंभव समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक भर्ती 2023 को लेकर डीएड अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद अब तक नियुक्ति नहीं मिलने से अभ्यर्थी आक्रोशित हैं। इसी के विरोध में 24 दिसंबर से अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।

लगातार कई दिनों से अनशन जारी रहने के कारण 25 से 30 अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ चुकी है, जिनमें से 6 से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि अब तक शासन-प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे उनमें गहरा असंतोष है।

अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2023 की शिक्षक भर्ती के छठे चरण की काउंसलिंग में 2600 पदों पर प्रक्रिया हुई थी, जिसमें कई नॉन-डीएड और अपात्र अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया। दस्तावेज सत्यापन के बाद केवल 1299 अभ्यर्थी ही पात्र पाए गए, जबकि 1316 पद रिक्त रह गए। इसके बावजूद अब तक किसी भी पात्र अभ्यर्थी को नियुक्ति नहीं दी गई है। इसी मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी है।

Youthwings