नेशनल हेराल्ड में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्कामुक्की, देखें वीडियो…

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

रायपुर : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। पंडरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, विधायक और कार्यकर्ता एकत्रित हुए और भाजपा कार्यालय की ओर मार्च करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रदर्शन में शामिल

विधानसभा परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस विधायकों ने सीने में तख्तियां लगाकर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि विपक्ष को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

भाजपा कार्यालय जाने से पहले पुलिस ने रोका

भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने पंडरी इलाके में बैरिकेडिंग की थी। जैसे ही कार्यकर्ता आगे बढ़ने लगे, स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की भी देखने को मिली।

बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने संभाला मोर्चा

कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करते नजर आए, हालांकि मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। प्रदर्शन को देखते हुए पंडरी और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

READ MORE :शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में भारी हंगामा: पोस्टर लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, प्रश्नकाल दो बार स्थगित

एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के तहत किया जा रहा है। उनका कहना है कि अदालतों के आदेश से स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, इसके बावजूद विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा है।

प्रशासन अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात

प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और पूरे घटनाक्रम पर प्रशासन की कड़ी निगरानी बनी रही।

 

Youthwings