Congress Protest Against ED: भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी से छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल, 19 जुलाई को कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन

Congress Protest Against ED

Congress Protest Against ED

रायपुर। Congress Protest Against ED: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की इस कार्रवाई को कांग्रेस ने “राजनीतिक बदले” की भावना से की गई कार्रवाई बताया है और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने ऐलान किया है कि 19 जुलाई को पूरे राज्य में ईडी के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाएगा।

कांग्रेस ने खोला मोर्चा, 19 जुलाई को ज़िला मुख्यालयों में विरोध

कांग्रेस की ओर से सभी जिला इकाइयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि 19 जुलाई शनिवार को ज़िला मुख्यालयों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाए। इस आंदोलन में पार्टी के सांसद, विधायक, पार्षद, वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से चैतन्य बघेल के घर पर छापा मारा गया और उन्हें उनके जन्मदिन के दिन गिरफ्तार किया गया, वह लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की “राजनीतिक प्रतिशोध” की कार्रवाई करार दिया।

दीपक बैज बोले – डराने की कोशिशें नाकाम होंगी

दीपक बैज ने कहा, “केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं और उनके परिवारों को डराया जा रहा है। यह तानाशाही प्रवृत्ति है, लेकिन कांग्रेस इन हथकंडों से डरने वाली नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता सरकार की नीयत समझ चुकी है, इसलिए अब सड़कों पर उतर कर जवाब देगी।”

उन्होंने कहा कि जनता अब इतनी नाराज़ है कि केंद्रीय मंत्रियों के काफिले तक रोके जा रहे हैं, उपमुख्यमंत्री की गाड़ियों को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा और सत्ता पक्ष के सांसदों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। ईडी की टीम में लगभग 8 अधिकारी दो वाहनों में पहुंचे थे। छापेमारी के बाद चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया, जहां उन्हें विशेष अदालत में पेश किया गया।

न्यायाधीश डमरूधर चौहान की कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। इस दौरान ईडी शराब घोटाले से जुड़ी पूछताछ करेगी। अब चैतन्य बघेल को 22 जुलाई को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कांग्रेस का आरोप – सत्ता का दुरुपयोग

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई विपक्ष की आवाज दबाने के लिए की जा रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक परिवार को नहीं, बल्कि लोकतंत्र और जनमत को कुचलने की साजिश है।

अब कांग्रेस 19 जुलाई को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन की तैयारी में जुट गई है। पार्टी का कहना है कि यह संघर्ष सिर्फ चैतन्य बघेल के लिए नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और विपक्षी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए है।

Youthwings