Congress Protest Against ED: कोंडागांव में कांग्रेस का ईडी के खिलाफ प्रदर्शन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी से नाराजगी

Congress Protest Against ED

Congress Protest Against ED

कोंडागांव। Congress Protest Against ED: छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई को लेकर भूचाल आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कोंडागांव जिले के दहीकोंगा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया।

कांग्रेस ने इस कार्रवाई को भाजपा के इशारे पर किया गया राजनीतिक दमन करार दिया है और इसे विपक्ष की आवाज को दबाने की साजिश बताया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि वे इस तरह की “काली कार्रवाइयों” को बेनकाब करने के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करेंगे।

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम हुए प्रदर्शन में शामिल

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ हुए इस प्रदर्शन में करीब 500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इनमें पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कई स्थानीय किसान भी शामिल थे। मोहन मरकाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

“यह पूरी कार्रवाई भाजपा सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की नीति का हिस्सा है। हम इसका विरोध करते हैं और कांग्रेस इसे हर स्तर पर उजागर करेगी।”

कांग्रेस का आरोप – भाजपा के इशारे पर हो रही कार्रवाई

कांग्रेस का कहना है कि ईडी की छापेमारी का उद्देश्य सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाना है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा अब जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराने और बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

ईडी ने दी गिरफ्तारी की जानकारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों के अनुसार, चैतन्य बघेल को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि हालिया छापेमारी के दौरान चैतन्य बघेल जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसी कारण उन्हें हिरासत में लिया गया।

भारी सुरक्षा व्यवस्था, कांग्रेस समर्थकों की जुटी भीड़

गिरफ्तारी के दौरान चैतन्य बघेल के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। माहौल को देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहना पड़ा।

भूपेश बघेल ने जताई नाराजगी

इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

“आज चैतन्य का जन्मदिन है और इसी दिन उसे गिरफ्तार किया गया। यह सब एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है।”

पहले भी हो चुकी है पूछताछ

इस मामले में ईडी पहले भी कई अधिकारियों और कारोबारियों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को जांच का एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है।

कांग्रेस का ऐलान – आंदोलन जारी रहेगा

कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह इस मुद्दे को लेकर चुप नहीं बैठेगी। पार्टी ने ऐलान किया है कि वह जनता के हक और लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।

इस पूरे घटनाक्रम ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को गर्मा दिया है और आने वाले दिनों में यह विवाद और भी तेज हो सकता है।

Youthwings