Raid Update : ED के छापे के बाद पूर्व सीएम का बयान आया सामने, कहा- ‘भूपेश बघेल न टूटेगा न झुकेगा’

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के रायपुर स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी। शराब घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए ED की 8 सदस्यीय टीम ने छापा मारा है। जैसे ही यह खबर फैली, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उनके निवास पर जुटने लगे।
इस कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल का तीखा बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, “भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा।”
भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED आई थी, और आज मेरे बेटे का जन्मदिन है—आज फिर ED आ गई है। विधानसभा में आज पेड़ों की कटाई का मामला उठना था, लेकिन मोदी-शाह को खुश करने के लिए ED भेज दी गई। हम डरने वाले नहीं हैं। ये कितनी भी ताकत लगा लें, हम सत्य की लड़ाई लड़ते रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि देशभर में विपक्षी नेताओं को केंद्र सरकार की एजेंसियों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। “बिहार में चुनाव आयोग मतदाताओं के नाम काट रहा है और प्रजातंत्र का चीरहरण किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष को कुचलने के लिए ED जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।”
बघेल ने कहा कि ED उनके घर पहले भी आई थी और 33 लाख रुपये जब्त किए गए थे। “आज फिर बिना किसी स्पष्ट कारण के पहुंच गए हैं। इसका मतलब क्या है? बावजूद इसके, हम जांच में पूरा सहयोग देंगे, क्योंकि हमें लोकतंत्र और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। भले ही एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा हो, हम अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे,” उन्होंने स्पष्ट किया।