आज की ताजा खबर। आज कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी, चैतन्य बघेल की आज विशेष कोर्ट में पेशी, मंत्रालय में पूरे दिन मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस दोपहर 12 से 2 बजे तक आर्थिक नाकेबंदी करेगी । यह विरोध प्रदर्शन केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और शराब घोटाले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित किया गया है। रायपुर में इस आंदोलन का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे, जबकि बस्तर संभाग में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मोर्चा संभालेंगे। जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत प्रदर्शन में शामिल होंगे। इस दौरान सभी संभागों की प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित किया जाएगा।
मंत्रालय में पूरे दिन मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री:
उधर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में पूरे दिन मौजूद रहेंगे। वे सुबह 11:25 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 11:30 से 1:30 तक कार्यालयीन कार्यों में, और फिर दोपहर 3 से 5 बजे तक अहम बैठकों में व्यस्त रहेंगे।
चैतन्य बघेल की पांच दिन की रिमांड पूरी:
शराब घोटाले से जुड़े मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए चैतन्य बघेल की पांच दिन की रिमांड आज पूरी हो रही है। आज उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया जायेगा जहां ईडी रिमांड विस्तार की मांग करेगी। उन्हें भिलाई स्थित उनके निवास से हिरासत में लिया गया था और रिमांड के दौरान ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की।
कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना:
इस बीच प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। आज भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, विशेषकर बस्तर संभाग में मध्यम से भारी वर्षा के आसार हैं। रायपुर में धूप-छांव के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अब तक प्रदेश में औसतन 446.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें बलरामपुर में सबसे ज्यादा 739.1 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 240.8 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।