झुग्गी-झोपड़ी और बिजली बिल को लेकर उग्र प्रदर्शन, बिलासपुर में पुलिस और कांग्रेस के बीच भिड़ंत
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जर्जर सड़कों, बढ़े बिजली बिल, धान खरीदी में अव्यवस्था और रजिस्ट्री शुल्क जैसे मुद्दों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को नेहरू चौक से पैदल मार्च निकालकर कार्यकर्ता कलेक्टोरेट कार्यालय की ओर बढ़े।
कलेक्टोरेट परिसर के पास पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग कर भीड़ को रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे। इसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और वज्र वाहन का इस्तेमाल किया। इस दौरान बिलासपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी समेत कई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग से गिर गए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार के दौरान जनता कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है, जैसे बिजली बिल, अव्यवस्था और झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा।
सिविल लाइन CSP निमितेश सिंह ने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही बैरिकेडिंग और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि भीड़ को कलेक्टोरेट तक पहुंचने से रोका जा सके।
