Colombia Plane Crash: कोलंबिया में भीषण विमान हादसा, चार्टर प्लेन क्रैश में मशहूर सिंगर येइसन जिमेनेज समेत 6 लोगों की मौत

Colombia Plane Crash: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के पास एक दर्दनाक विमान हादसे में देश के मशहूर गायक और गीतकार येइसन जिमेनेज समेत छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बोयाका प्रांत में उस समय हुआ, जब एक चार्टर विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे की खबर सामने आते ही संगीत जगत और जिमेनेज के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और भावुक संदेश साझा कर रहे हैं। येइसन जिमेनेज की असमय मौत ने उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

उड़ान भरते ही हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चार्टर विमान जुआन जोस रोंडॉन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद आवश्यक ऊंचाई हासिल नहीं कर सका। कुछ ही पलों में विमान रनवे के नजदीक एक खेत में जा गिरा और उसमें आग लग गई।

घटनास्थल से सामने आए वीडियो में विमान का मलबा आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दे रहा है। यह दुर्घटना बोयाका में पाइपा और दुइतामा के बीच के क्षेत्र में हुई।

निजी विमान से कर रहे थे यात्रा

अधिकारियों के अनुसार विमान में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें पायलट और गायक येइसन जिमेनेज शामिल थे। हादसे में जान गंवाने वाले चार अन्य लोग जिमेनेज की टीम के सदस्य बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, येइसन जिमेनेज बोयाका में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद मारिनिला में आयोजित अपने अगले शो के लिए मेडेलिन एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Youthwings