Chhattisgarh Morning News : सीएम साय के दिल्ली दौरे का तीसरा दिन, आज से OPS सेवा बंद, तहसीलदार आंदोलन

Chhattisgarh Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली प्रवास का आज तीसरा दिन है। शुक्रवार को वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक नई दिल्ली स्थित संसद भवन में होने की संभावना है, जिसमें प्रदेश से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा हो सकती है।
OPS सेवा बंद, NPS और UPS का विकल्प
राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए आज से बड़ा बदलाव लागू हो गया है। 1 अगस्त 2025 से ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) पूरी तरह से बंद हो गई है। अब नई भर्तियों में कर्मचारियों को पेंशन के लिए नवीन पेंशन योजना (NPS) या एकीकृत पेंशन योजना (UPS) में से एक चुनना होगा।
यह व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार की 24 जनवरी 2025 को जारी राजपत्र अधिसूचना (FX-1/3/2024-PR) के तहत लागू की गई है। OPS अब किसी भी सीधी भर्ती वाले शासकीय कर्मचारी पर लागू नहीं होगी।
तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का आंदोलन जारी
प्रदेश में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का चरणबद्ध आंदोलन चौथे दिन भी जारी है। रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर अधिकारी अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे लगा रहे हैं। इस आंदोलन की वजह से तहसील दफ्तरों का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे जमीन से जुड़े मामलों के समाधान के लिए लोग इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।
मौसम अपडेट
छत्तीसगढ़ में बारिश कराने वाला सिस्टम कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियां कम होने की संभावना है, जबकि राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने के आसार हैं।
फर्जी दिव्यांग घोटाले पर शिकंजा
प्रदेश में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने वालों पर कार्यवाही तेज हो गई है। जांच में सामने आया है कि 7 डिप्टी कलेक्टर, 3 नायब तहसीलदार सहित 154 अधिकारी-कर्मचारी फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।