CG Morning News : CM साय के आज के कार्यक्रम, BJP की तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विकास योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन और देवारीभाठ में डीपीआरसी भवन का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही जिला अस्पताल और कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया जाएगा। दौरे के बाद सीएम रायपुर लौटकर तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे।

राजधानी में भाजपा की तिरंगा यात्रा
रायपुर में आज भाजपा की भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो शाम 4 बजे शहीद स्मारक भवन से रवाना होकर तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर संपन्न होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय यात्रा की अगुवाई करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, विधायक, सांसद और पूर्व सैनिक संगठनों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी इसमें शामिल होंगी। 1500 मीटर लंबा विशाल तिरंगा इस यात्रा का मुख्य आकर्षण रहेगा। यात्रा के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

युवा कांग्रेस की मशाल रैली
वोट चोरी के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस आज ‘लोकतंत्र बचाओ, वोट चोरी रोको’ मशाल रैली निकालेगी। रैली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब भी शामिल होंगे। यह रैली रात 8 बजे राजीव गांधी चौक से निर्वाचन आयोग कार्यालय तक निकलेगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

स्वतंत्रता दिवस की फाइनल ड्रेस रिहर्सल
राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आज सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल ड्रेस रिहर्सल होगी। ओडिशा पुलिस समेत कुल 16 टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी, जिनमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (महिला एवं पुरुष), नगर सेना और एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी और आजाद चौक सीएसपी ईशु अग्रवाल करेंगे। तीसरी वाहिनी अमलेश्वर का अश्वरोही दल हार्स शो प्रस्तुत करेगा, जबकि महिला बैग पाइपर बैंड पहली बार अपनी प्रस्तुति देगा। मुख्य समारोह 15 अगस्त को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में होगा, जहां सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।

महतारी वंदन योजना में छूटी महिलाओं के लिए राहत
महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। 15 अगस्त से बस्तर संभाग में पुनः फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस पहल का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा, जिनके गांव नेल्ला नार योजना से जुड़े हैं लेकिन वे पहले आवेदन नहीं कर पाई थीं। आवेदन 15 से 31 अगस्त तक भरे जा सकेंगे।

‘हर घर तिरंगा’ पर आकाशवाणी में विशेष वार्ता
हर घर तिरंगा अभियान पर आज आकाशवाणी रायपुर के युववाणी कार्यक्रम में शाम 5:10 से 6 बजे तक विशेष वार्ता का प्रसारण होगा। इसमें वरिष्ठ मंच संचालक व कवि लक्ष्मीनारायण लाहोटी, समाजसेवी रविंद्र सिंह, हर्षिका ध्रुव और ममता सोनी शामिल होंगे। कार्यक्रम का संचालन सुमिता राय बर्मन करेंगी।

Youthwings