CM Sai on Kanwar Yatra: भोरमदेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलअभिषेक करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर होगी पुष्पवृष्टि

CM Sai on Kanwar Yatra
कवर्धा | CM Sai on Kanwar Yatra: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कवर्धा जिले के ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलअभिषेक करेंगे। सावन मास के पावन अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महीना आस्था और भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि अमरकंटक से बड़ी संख्या में कांवड़िए जल लेकर भोरमदेव मंदिर पहुंचते हैं। इस अवसर पर भक्तों के सम्मान में हेलीकॉप्टर से पुष्पवृष्टि की जाएगी।
सीएम साय ने याद दिलाया कि पिछले वर्ष भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई थी, जिसे श्रद्धालुओं ने बेहद भावुक पल बताया था। इस बार भी प्रदेश सरकार भक्तों के स्वागत के लिए विशेष तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव भी मौजूद रहेंगे। चारों नेता हेलीकॉप्टर से मंदिर पहुंचे और वहां आयोजित पूजा-अर्चना और पुष्पवृष्टि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।