सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर, कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में कैबिनेट विस्तार की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं, क्योंकि राज्य में अभी दो मंत्री पद खाली हैं।

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने दी जानकारी

दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने मीडिया से बातचीत में कहा, “आज दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात होगी और कल केंद्रीय मंत्रियों से। संसद सत्र के कारण जो मंत्री उपलब्ध रहेंगे, उन्हीं से मुलाकात संभव होगी।”

दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी पर दिया बयान

दुर्ग जिले में दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा, “पुलिस अपना काम कर रही है। इस मामले में केरल से आए प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात हुई है, और संगठन के लोगों से भी बातचीत की गई है।”

राजनीतिक संकेत: कैबिनेट विस्तार की तैयारी?

छत्तीसगढ़ में लंबे समय से खाली पड़े दो मंत्री पदों को लेकर चर्चाएं लगातार चल रही हैं। मुख्यमंत्री साय के इस दिल्ली दौरे को इसी संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो जल्द ही छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

Youthwings