केदारनाथ यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के युवक की मौत: वापसी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से गई जान

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ट्रेजरी ऑफिसर मुकुंद सिंह भारद्वाज के बेटे विजय सिंह भारद्वाज (34) की उत्तराखंड के केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान दुखद निधन हो गया।
वह अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ यात्रा पर गए थे और वापसी के दौरान हेलीकॉप्टर में उनकी तबीयत बिगड़ गई। ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
विजय सिंह भारद्वाज जीएसटी ऑफिस में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर उत्तराखंड से दुर्ग लाया जाएगा।