Chhattisgarh Youth Congress Election: नए चेहरे या पुराने नाम, किसे मिलेगी कमान?

Congress Protest

Congress Protest

Chhattisgarh Youth Congress Election: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में संगठनात्मक गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब प्रदेश कार्यकारिणी के गठन और युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सियासी हलचल बढ़ती नजर आ रही है। चर्चाएं हैं कि अगले साल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा, जो पिछली बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन प्रक्रिया से होगा।

बताया जा रहा है कि इस बार चुना जाने वाला प्रदेश अध्यक्ष ही अपनी नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करेगा। ऐसे में यह पद युवाओं की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर बढ़ी हलचल

युवा कांग्रेस में जैसे ही चुनावी प्रक्रिया की आहट मिली है, वैसे ही दावेदारों की संख्या भी सामने आने लगी है। सूत्रों के अनुसार, दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा के बेटे संदीप वोरा, रायपुर जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप, बालोद जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े समेत आधा दर्जन से ज्यादा युवा नेता प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में माने जा रहे हैं।

वहीं, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा इस बार उम्र सीमा के चलते चुनाव मैदान में नहीं उतर पाएंगे, जिससे मुकाबला और रोचक हो गया है।

युवा कांग्रेस नेतृत्व का बयान

इस पूरे घटनाक्रम पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि हाल ही में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी की गई है और फिलहाल संगठन की आगामी छह महीने की कार्ययोजना पर काम चल रहा है। उन्होंने साफ किया कि चुनाव की तारीख और प्रक्रिया को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा।

भाजपा ने साधा निशाना

इस बीच भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए हमला बोला है। भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू ने कहा कि कांग्रेस में चुनाव सिर्फ दिखावे के लिए होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस संगठन में परिवारवाद हावी है और ऊपर से नाम तय होते हैं, जिसके बाद औपचारिक घोषणा कर दी जाती है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर बढ़ती चर्चाओं ने साफ कर दिया है कि आने वाले महीनों में छत्तीसगढ़ की युवा राजनीति और ज्यादा गरमाने वाली है।

Youthwings