Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session Day 2: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, धान खरीदी पर विपक्ष ला सकता है स्थगन प्रस्ताव

Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session Day 2: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र रविवार से शुरू हो चुका है और आज सत्र का दूसरा दिन है। प्रदेश में मौजूद ज्वलंत मुद्दों को देखते हुए इस बार सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। भले ही सत्र की अवधि कम हो, लेकिन सवालों और स्थगन प्रस्तावों के चलते सदन में तीखी बहस होने की संभावना जताई जा रही है।

इस सत्र की खास बात यह है कि पहली बार शीतकालीन सत्र अटल नगर, नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जा रहा है। सत्र 19 दिसंबर तक प्रस्तावित है, जिसके लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं। इनमें से 333 सवाल तारांकित हैं। इसके अलावा राज्य और क्षेत्रीय मुद्दों पर 48 ध्यानाकर्षण सूचनाएं भी दी गई हैं।

धान खरीदी पर स्थगन प्रस्ताव की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, आज 15 दिसंबर को विपक्ष प्रदेश में धान खरीदी व्यवस्था की बदहाली को लेकर स्थगन प्रस्ताव ला सकता है। विपक्ष का आरोप है कि खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था के चलते किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगते हुए विपक्ष सदन में दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है।

बताया जा रहा है कि अगले दिन विपक्ष नई गाइडलाइन दरों और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी स्थगन के जरिए सरकार को घेर सकता है। वहीं धान खरीदी को लेकर न सिर्फ विपक्ष, बल्कि सत्तापक्ष के विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े सवाल लगाए हैं।

अगर सदन में इन मुद्दों पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो गतिरोध की स्थिति बन सकती है। इसे देखते हुए भाजपा विधायक दल ने भी विपक्ष के हमलों से निपटने के लिए अपनी जवाबी रणनीति तय कर ली है। फिलहाल सदन में तीखी बहस और हंगामे के संकेत साफ नजर आ रहे हैं।

संशोधन विधेयक और अनुपूरक बजट पेश होगा

सत्र के दौरान सरकार आज छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना, नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनियमन संशोधन विधेयक सदन में पेश करेगी। इसके साथ ही 15 दिसंबर को ही चालू वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा।

Youthwings