रायपुर। Chhattisgarh Two Nuns Arrested: छत्तीसगढ़ में दो नन की गिरफ्तारी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। दुर्ग से लेकर दिल्ली तक इस मुद्दे पर बहस तेज हो चुकी है। इसी बीच केरल भाजपा के महासचिव अनूप एंटोनी रायपुर पहुंचे और इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की।
गृहमंत्री से बंद कमरे में हुई चर्चा
अनूप एंटोनी ने पहले गृहमंत्री विजय शर्मा से उनके बंगले पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच इस मामले पर बंद कमरे में लंबी बातचीत हुई। इसके बाद सीएम हाउस में उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान गृहमंत्री शर्मा भी मौजूद रहे। चर्चाओं का केंद्र बिंदु दुर्ग से गिरफ्तार दोनों नन रही, जो केरल राज्य की रहने वाली हैं।
मीडिया की बड़ी कवरेज
इस अहम मुलाकात के दौरान केरल की मीडिया भी बड़ी संख्या में मौजूद रही और घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी।
विपक्ष का आरोप: अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा
इस बीच, ओडिशा के सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का ने हरिभूमि INH 24*7 से बातचीत में कहा कि नन की गिरफ्तारी को ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्मांतरण से जोड़कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि दोनों नन आगरा के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थीं और ईसाई समाज से होने की वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट गठबंधन के सामने रखी जाएगी। उल्का ने आरोप लगाया कि BJP शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और इस मुद्दे को संसद में भी उठाया जाएगा।
लखमा से जेल में मुलाकात
सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का रायपुर सेंट्रल जेल भी पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक कवासी लखमा से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि लखमा और चैतन्य की गिरफ्तारी कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश है। उन्होंने कहा,
“कांग्रेस ऐसे दमनकारी कदमों से डरने वाली नहीं है।”