छत्तीसगढ़ में HSRP को लेकर हुई समीक्षा बैठक: सचिव एस. प्रकाश ने दिए कई सख्त निर्देश, डबल होगा फिटमेंट कार्य

रायपुर। राज्य में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) की स्थापना को लेकर परिवहन विभाग पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। इसी कड़ी में सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन रायपुर में आज एक वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य भर के क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी तथा HSRP के लिए अनुबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
बड़े शहरों की प्रगति की हुई समीक्षा
बैठक के दौरान सचिव एस. प्रकाश ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर जैसे महत्वपूर्ण जिलों में HSRP कार्य की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की। इसके साथ ही मोबाइल कैंप, मोबाइल नंबर अपडेटेशन और अन्य स्थानीय समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
तय दर से ज्यादा वसूली पर रोक
सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि HSRP के फिटमेंट के लिए केवल शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाए। अनुबंधित कंपनी के फिटमेंट सेंटर और परिवहन विभाग द्वारा संचालित कैंपों में किसी भी अतिरिक्त राशि की वसूली प्रतिबंधित है। हालांकि, डीलर प्वाइंट और घर पहुंच सेवा के लिए नियमानुसार अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकता है।
नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
बैठक में जगदलपुर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जानकारी दी कि हाल ही में चेकिंग के दौरान कुछ वाहनों में बिना फिट की गई HSRP मिली हैं। पता चला कि कुछ फिटमेंट सेंटर या डीलर प्वाइंट द्वारा HSRP केवल वितरित कर दी गई है, फिट नहीं की गई। इस पर सचिव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि केंद्रीय मोटरयान नियमों के तहत HSRP को वाहनों के दृश्य स्थानों पर स्थायी रूप से फिट करना अनिवार्य है। यदि जांच में लापरवाही पाई जाती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अगले सप्ताह तक डबल होगा HSRP फिटमेंट
सचिव एस. प्रकाश ने निर्देश दिया कि अगले सप्ताह तक सभी जिलों में HSRP का फिटमेंट कार्य दोगुना किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने दोनों कंपनियों को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर जैसे बड़े जिलों और नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में फिटमेंट सेंटर के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश भी दिया।
मोबाइल नंबर अपडेट के लिए जागरूकता अभियान
HSRP से संबंधित कार्यों में एक बड़ी समस्या सामने आ रही है – वाहन मालिकों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होना। इसके समाधान के लिए सचिव ने निर्देश दिए कि परिवहन अधिकारी लोकल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। साथ ही RTO कर्मचारियों के WhatsApp नंबर साझा कर लोगों को मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
तहसील स्तर तक पहुंचाए जाएंगे फिटमेंट सेंटर
बैठक में एक अहम निर्णय लेते हुए कहा गया कि जिला मुख्यालयों के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी स्थायी रूप से HSRP फिटमेंट सेंटर की स्थापना की जाए। इसके अलावा, कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि कर यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑफिस या कैंप के माध्यम से ऑर्डर की गई नंबर प्लेट का फिटमेंट एक सप्ताह के भीतर नजदीकी सेंटर से हो जाए।
सुविधाओं में भी सुधार के निर्देश
फिटमेंट सेंटरों में आने वाले वाहन मालिकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सचिव ने सभी सेंटरों में बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी, और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इन कार्यों की अगली समीक्षा बैठक जल्द आयोजित की जाएगी।